टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (13सितंबर, 2023): नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बरोला भंगेल एलिवेटेड रोड के फ्लाइओवर का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। राहत की खबर है कि इस हिस्से के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था बल्कि केवल एक गाड़ी खड़ी थी। इसलिए एक भीषण हादसा होने से बच गया।
बता दें कि यह फ्लाइओवर काफी दिनों से निर्माणाधीन है। जिस समय यह घटना हुई फ्लाइओवर के नीचे केवल एक गाड़ी खड़ी थी। फ्लाइओवर का टूटा हुआ हिस्सा उसी गाड़ी पर गिरी और गाड़ी के की शीशे चकनाचूर हो गए। इस फ्लाइओवर का निर्माण नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है। यह घटना सलारपुर गांव के पास पिलर नंबर 71 के पास हुआ है। घटना के बाद वहां के लोगों में काफी आक्रोश है, और उनका कहना है कि ये नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही का नतीजा है। फ्लाइओवर निर्माण के समय कोई भी सावधानी नहीं बरती गई है।।