टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (17 अक्टूबर, 2023): नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक विभाग फिर से अलर्ट हो गया है। ट्रैफिक विभाग 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिसके अंतर्गत बिना फिटनेस और प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के दौड़ रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुरानी पेट्रोल वाहनों की भी जांच ट्रैफिक विभाग के द्वारा की जाएगी। नोएडा की ट्रैफिक विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है,जो प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करेगी।।