टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (31 अक्टूबर, 2023): नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने एनपी-2 रोड सेक्टर-18 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।
एम.पी-2 रोड पर विश्व भारती पब्लिक स्कूल के समीप निर्मित फुटओवर ब्रिज के साथ एवं सेक्टर-18 अट्टा जंक्शन इत्यादि स्थलों पर नालियों की सफाई न होने एवं ग्रेप का अनुपालन न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित स्वास्थ्य निरीक्षक जगपाल सिंह का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। एमपी-2 रोक पर विश्व भारती पब्लिक स्कूल के समीप निर्मित फुटओवर ब्रिज की रंगाई-पुताई लाईटिंग, फुटपाथ ट्रेन / OFC चैंबर को कवर कराने व फुटपाथ पर बुजुर्गों के चढ़ने हेतु रैम्प बनाने के निर्देश दिए।
सेक्टर-18 अण्डरपास की उच्च गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराते हुए खराब हुई पेन्टिंग व कॉलम के बॉटम पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने हेतु निर्देश दिये। सैक्टर-18 अण्डरपास पर मिसिंग प्लान्टों को लगाने एवं गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए
शहदरा ड्रेन के निर्मित पैरापिट पर उच्च गुणवत्ता के साथ प्लास्टर कराते हुए निर्धारित पैटर्न के अनुरूप कलर पेन्टिंग कराने के निर्देश दिये। DLF मॉल के साथ कॉर्नर पर जो ट्रांसफॉर्मर लगे है, उसके चारों तरफ सफाई कराने एवं लटकती हुई तारों को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।।