टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (06 नवंबर, 2023): NCC निदेशालय उत्तरप्रदेश के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने 6 नवंबर को पंचशील बालक इण्टर कालेज नोएडा में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में इण्टर ग्रुप कम्पटीशन का निरीक्षण किया। जिसमें 11 ग्रुपों के NCC कैडेट्स द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान उन्होंने NCC अधिकारियों तथा शिविर के समस्त स्टाफ से मुलाकात कर प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी ली।
शिविर में NCC की तीनो विंग थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना के एनसीसी कैडेट्स ने बहुत जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार को पंचशील बालक इण्टर कालेज में आयोजित शिविर के एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके उपरान्त अपर महानिदेशक द्वारा गणतन्त्र दिवस शिविर, कर्तव्य पथ कन्टीजेट, लाईन एरिया, फ्लैग एरिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी कैडेटों को एनसीसी के लाभों की जानकारी देते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलम सोनल, अधिकारी एवं PI स्टाफ उपस्थित रहे ।।