टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (10 नवंबर, 2023): नोएडा एनसीआर में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 400 था वहीं बारिश की वजह से हवा का स्तर 100 AQI तक नीचे गिर गया है। इस बारिश ने प्रदूषण की मार से नोएडा को राहत दिलाई है।
आपको बता दें कि जहां सरकार क्लाउड सीडिंग और आर्टिफिशियल बारिश की बात कर रही थी वहीं आज नेचुरल रूप से हुई बारिश ने प्राकृतिक रूप से धुंध को हटा दिया है। आज सुबह हुई बारिश ने नोएडा को प्रदूषण के मामले में राहत दिलाई है और वही अब सांस लेने में काफी आसानी हो रही है।
आपको बता दें कि अब आंखों की चिरमिराहट कहीं ना कहीं जा चुकी है और मौसम साफ होने के रूप में है।।