8वीं बटालियन NDRF द्वारा दिनांक 21. 5. 2017 को सदरपुर खजूर कॉलोनी सेक्टर 45 नोएडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डॉक्टर महेश शर्मा,केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि का स्वागत बटालियन कमांडेंट श्री PK श्रीवास्तव द्वारा किया गया.माननीय डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी क्षमता एवं मानव जीवन की रक्षा में कर्तव्य निष्ठा के लिए जाना जाता है. एनडीआरएफ ही एक ऐसा बल है जो देश में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तुरंत बचाव और राहत कार्य करता है. आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर से इलाके गरीब एवं आर्थिक रुप से दुर्बल लोगों को काफी फायदा हुआ है.
इससे पहले NDRF गाजियाबाद से 75 से 80 पदाधिकारियों का दल सुबह 8:00 बजे नोएडा सेक्टर 45 पहुंचा जिसमें , चार पुरुष एवं दो महिला डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट,एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ , राहत एवं बचाव कर्मी शामिल थे. NDRF के डॉक्टरों द्वारा नोएडा सेक्टर 45 के साथ-साथ नजदीक के लोगों का चेकअप एवं उपचार करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई. राहत एवं बचाव दल की टीम द्वारा लोगों को फर्स्ट एड, फ्रैक्चर, घायल व्यक्तियों को ले जाने के तरीके एवं सीपीआर का डेमोस्ट्रेशन देकर जानकारी दी और सर्च एंड रेस्क्यू उपकरण एवं बाढ़ में काम आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. NDRF की मेडिकल टीम द्वारा लगभग 890 लोगों को उपचार दिया गया. बटालियन कमांडेंट PK श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रुप से काफी दुर्बल एवं कमजोर है वह अस्पताल में जाकर अपना एवम अपने परिवार का उपचार नहीं कर पाते ऐसे लोगों एवं उनके परिवार के लिए के NDRF द्वारा शिविर लगाया गया था. इस दौरान माननीय डॉक्टर महेश शर्मा एवं स्थानीय लोगों द्वारा Ndrf ने किए गए डेमोस्ट्रेशन एवं चिकित्सा शिविर की काफी सराहना की गई.