टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (14 नवंबर, 2023): नोएडा में बीते कई हफ्तों के वायु प्रदूषण को बारिश ने मात दी थी। परंतु फिर से नोएडा की हवा प्रदूषित है। एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से चिंता का विषय बन गया है। हालांकि पहले की अपेक्षा में स्थिति अभी बेहतर है परंतु यह दिन प्रतिदिन फिर से बढ़ता जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के निर्देशन में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे थे परंतु प्रदूषण कम नहीं हो रही है। एक बार फिर प्रदूषण ने नोएडा शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और नोएडा प्राधिकरण के द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सड़कों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।।