बढ़ते विवाद के कारण नहीं हो रहा फोनरवा चुनाव, फोनरवा कार्यकारणी ने डिप्टी रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 दिसंबर 2023): फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव काफी समय से विवादों में बना हुआ है। फोनरवा ने नोएडा के विकास में और नोएडा के हित में कई सराहनीय कार्य किए हैं। फोनरवा के द्वारा नागरिकों की सुविधाओं और कल्याण के साथ ही सुरक्षा संबंधी मुद्दों की पर भी प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

परंतु यह स्पष्ट है कि विवाद को देखते हुए इलेक्शन ना हो पाने का निर्णय किसी भी तरह से सही नहीं है। अच्छे अनुभव और वरिष्ठ सेवानिवृत्ति सरकारी अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए फोनरवा द्वारा चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया था, लेकिन उनके ऊपर भी कई शर्मनाक आरोप लगाए गए।

इस विषय पर फोनरवा की कार्यकारिणी के द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार (फर्म सोसाइटीज एंड चिट्स) को एक पत्र भी लिखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि समय से साक्षय और दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाता तो इस तरह की समस्याएं ना खड़ी होती। साथ ही फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव जल्दी से जल्दी कराने की मांग भी की गई।।