टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12 दिसंबर 2023): “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के छठे दिन मंत्री बृजेश सिंह, लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं मौके पर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया।
आयुष्मान योजना, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला , के तहत परियोजना वाले स्टालों पर भारी भीड़ दिखी और लोग में इन योजनाओं के बारे में जानने का उत्साह दिखा। इन सभी केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी के उद्देश्य से ये विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में प्रारंभ की गई है।
प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच है, इसी के चलते इस यात्रा की शुरुआत की गई है। देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है और जब ये लाभ मिलता है, तो एक विश्वास बढ़ता है. जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है. पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी, अब वो चली गई है। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए. तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी”
लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने इस मौक़े पर कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो।बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं।
यात्रा में मोबाइल वैन पर एलईडी स्क्रीन, आडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट आदि सज्जित है । कार्यक्रम संयोजन महामंत्री उमेश त्यागी इस पूरी विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों को फ़ायदा मिले।
कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बबलू यादव, अशोक मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, जुगराज चौहान, विनोद शर्मा, उमेश यादव, सुचित्रा कक्कड़, रवि यादव, प्रमोद बहल, एसपी चमोली, मुकेश शर्मा, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव, मनोज चौहान, राजकुमार झा, रवि मिश्रा, विवेक सहित जिला व मंडल के अन्य पदाधिकारगण उपस्थित रहे।