प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का उपयोग करें

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 जनवरी 2024): कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार, 16 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। धरना प्रदर्शन के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।

यातायात असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का करें उपयोग

• सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से दाहिने मुडकर होशियारपुर तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

• सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बांये मुडकर सैक्टर 57 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

• सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31/25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

• सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 52, 53, 54, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31/25 चौक से दाहिने मुडकर लॉजिक्स मॉल होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

• एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सैक्टर 31/25 से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

• चिल्ला बॉर्डर से सैक्टर 15ए, 16, 18, 37 एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायर्वट कर गन्तव्य को जा सकेगा।

• नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सैक्टर 37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।

• नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सैक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सैक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

• आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य मार्गो पर भी अल्प समय के लिए यातायात का डायवर्जन किया जा सकेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।।