टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 जनवरी 2024): उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पूरे भारत वर्ष में कारागारों में किशोर बंदियों के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करना है जो अपराध होने के समय संभावित रुप से नाबालिक थे तथा वह किशोर होने का दावे के लिये सहायक दस्तावेज देकर कानूनी सहायता पाना चाहते हैं।
इस अभियान के अन्तर्गत गौतमबुद्धनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निरुद्ध बंदियों को सुप्रीम कोर्ट एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित अभियान के बारे में बताया गया तथा शिविर में उन किशोरों को चिन्हित किया गया जो अपराध के समय नाबालिग होने का दावा करते तथा विधिक सहायता पाना चाहते है। शिविर में उनको उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
शिविर में ऋचा उपाध्याय के साथ अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, LADCS के अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वंय सेवकगण उपस्थित हुये।