गर्मी से बचाव के लिए डीएम ने जारी की गाइड ला इन

नोएडा – नोएडा एनसीआर में कुछ दिन से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है आसमान से आग बरस रही है और गर्म लू की वजह से लोगो का घर से बहार निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बढ़ते तापमान को देखते हुए आज गर्मी लू से बचने के लिए लोगो से आव्हान किया है , जिलाधिकारी की और से एक पम्पलेट बनाकर आमजन से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक पानी पिए , धुप में जाने से बचे , पतले हलके रंग के कपडे पहने और यदि खुले में काम करते है तो शरीर को ढक कर रखें , ओआरएस ,लस्सी ,चावल का पानी , नींबू पानी ,आदि का अधिक सेवन करे और शरीर में कमजोरी आने पर तुरंत उपचार करे घर को ठंडा रखने के लिए खिड़कियो और दरवाजो पर परदे लगाए और सुबह शाम दरवाजो को खोल कर रखे 11 बजे से 4 बजे के बीच घर से निकलने बचे, कोई जरुरी काम हो तभी निकले।