टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (31 जनवरी 2024): समाजवादी पार्टी, नोएडा महानगर के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी विपिन अग्रवाल ने अंतरिम बजट को लेकर वित्त मंत्री से काफी आशा जताई है। उनका कहना है कि यह बजट व्यापारियों को राहत देने वाला होना चाहिए। व्यापारियों को व्यापार करने के लिए ऋण होम लोन की तर्ज पर कम ब्याज दर पर मिलना चाहिए। व्यापारियों को ओडी लिमिट भी होम लोन की तरह कम ब्याज दर पर मिले। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाया जाए।
उन्होंने वित्त मंत्री से मांग की है कि जीएसटी के 28 परसेंट वाले स्लैब को घटाकर 18 परसेंट किया जाना जरूरी है। जीएसटी के अन्य स्लैब में भी संशोधन की अति आवश्यकता है। जीएसटी पोर्टल को भी सरल बनाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी में सालाना केस को खत्म करने की भी मांग की है।
अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी के टैक्स से सरकार चलती है। व्यापारी सरकार को टैक्स के साथ ही देश में रोजगार भी देते हैं ऐसे में व्यापारी भी बजट से उम्मीद करते हैं कि सरकार उन्हें भी कुछ राहत देने का काम करें।।