किसान मार्च: भूल कर भी इन रास्तों का ना करें प्रयोग, जाम में खड़े रहने की हो सकती है समस्या।

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा
(20 फरवरी, 2024)

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 फरवरी, 2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रों स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाना प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत जनमानस को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।

1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा।
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
नोटः-यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।

कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करे तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।*