फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बिजली मंत्री से मुलाकात की , शहर में बिजली संबंधी व्याप्त समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 फरवरी 2024): फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कल यानी बुधवार को बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान शर्मा ने क्षेत्र वासियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। आज यानी बृहस्पतिवार को फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात की और उन्हें नोएडा में बिजली की समस्याओं एवं यथास्थिति से अवगत कराया।योगेन्द्र शर्मा ने मुलाकात के दौरान विभाग के मंत्री को बताया कि नोएडा में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है और इसे सुलझाने के लिए कार्यवाही की जरूरत है।

मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पीवीएनएल की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी से टेलीफोन पर बात किया और उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लिफ्ट एक्ट लागू होने पर धन्यवाद भी कहा और क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

महासचिव के के जैन ने बताया कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द ही एक बैठक की जाएगी ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने बिजली बिल से संबंधित समस्या का भी समाधान करने के लिए विभाग से कार्रवाई की गुजारिश की। इस मुद्दे पर सरकार की ओर से गंभीरता दिखाई गई है और बिजली समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। नोएडा के निवासियों को जल्द ही आराम मिलने की उम्मीद है।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।