नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने आवासीय भूखंड विभाग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों की लगा दी क्लास!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 फरवरी 2024): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने आवासीय भूखंड विभाग का औचक निरीक्षण किया। सीईओ ने पाया कि रिकॉर्ड रूम में पत्रावलियां अस्त व्यस्त हैं एवं फाइलों के मूवमेंट के लिए कोई रजिस्टर नहीं बनाया गया है। जबकि इसका प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। साथ ही कार्यालय में एक हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मौके पर ही प्राधिकरण के सीईओ ने सतीश पाल, ACEO को बुलाया एवं कार्यालय के कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों के प्रति दो दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हेल्प डेस्क लगाने को लेकर कहा है कि किसी भी आगुंतक को यहां वहां भटकना न पड़े, जल्द से जल्द उनके कार्य सुनिश्चित करें। कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव ठीक नहीं होने, प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण सुनिश्चित नहीं कराने एवं कार्यालय सहायकों के कार्य का पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के लिए आलोक अग्रवाल, प्रबन्धक आवासीय भूखण्ड को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई तथा सह महाप्रबंधक को चेतावनी जारी की गई।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।