ODOP एवं एमडीए योजना के तहत प्रदर्शनी में भाग लेने वाले इकाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी, पढ़ें ये रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 मार्च 2024): जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद एवं एम.डी.ए. योजना के तहत मेला में प्रतिभाग करने वाली इकाइयों के लिए 75% अनुदान की मंजूरी दी गई। इस अनुदान के तहत 32 इकाइयों को 33 लाख से अधिक की धनराशि की मदद की जाएगी।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपस्थित इकाइयों ने प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रमुख मेलों में भाग लिया है, जैसे यूपीआईटीएस-2023, गारमेंट फेयर-2023 और आईएचजीएफ-2023, जिला स्तरीय कमेटी ने पूर्व में भी 164 इकाइयों के लिए अनुदान मंजूर किया था, जिसमें धनराशि का बजट वितरित किया गया था।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।