टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 अप्रैल 2024): गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्ध नगर में मतदान के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्ध नगर में मतदान के लिए 25 अप्रैल को फूलमण्डी फेस-2 से पोलिंग पार्टियां वाहनों के रवाना तथा 26 अप्रैल को मतदान के उपरान्त पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम फूलमण्डी फेस-2 में जमा की जायेगी। यातायात दबाव के दौरान आमजन को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए फूलमण्डी फेस-2 के आस-पास के मुख्य एवं आन्तरिक मार्गो पर यातायात निम्नानुसार प्रतिबन्धित/ डायवर्जन किया जायेगा –
प्रतिबंधित मार्ग
फूलमण्डी परिसर के आस-पास आन्तरिक मार्गो पर निर्वाचन से सम्बन्धित वाहनों को छोडकर अन्य समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
फूलमण्डी तिराहा से सैक्टर 88 कैन्ट आर0ओ0 चौक तक (फूलमण्डी के गेट न0 3, 4 व 2 के सामने) मार्ग पूर्णतः बन्द रहेगा। इस मार्ग से केवल उच्चधिकारी गणों के वाहनों का आवागमन रहेगा।
भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का प्रतिबन्धन – 25 अप्रैल को प्रातः 07ः00 बजे से 22ः00 बजे तक तथा दिनांक 26 अप्रैल को प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 24ः00 बजे तक मालवाहक वाहनों का आवागमन निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धित रहेगा।
सूरजपुर की ओर से कुलेशरा होकर फेस-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे/एनएसईजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग़ पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
पंचशील/एल्डिको सैक्टर 93 की ओर से सैक्टर 83 (याकूबपुर), सैक्टर 87 (नयागांव), सैक्टर 88 (कैन्ट आर0ओ0) चौक, एनएसईजेड/फेस-2 होकर -सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
सोरखा, सैक्टर 78 की ओर से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
डायवर्जन
फूलमण्डी की ओर आने वाले निम्न मार्गो पर 25 अप्रैल को प्रातः 07ः00 बजे से 22ः00 बजे तक तथा 26 अप्रैल को प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 24ः00 बजे तक भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित/डायवर्जन किया जायेगा।
सूरजपुर से कुलेशरा डीएससी रोड होकर फेस-2 नोएडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सडक तिराहा से दाहिने टर्न कर इन्डस्ट्रियल एरिया मार्ग (ईकोटेक-3) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर (डीएससी मार्ग़ पर) जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न/यू-टर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परीचौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
फूलमण्डी तिराहा से सैक्टर 88 चौक तक मार्ग पूर्णतः बन्द रहेगा, इस मार्ग से जाने वाला यातायात थाना फेस-2 तिराहा से लावा कम्पनी तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-पंचशील/एल्डिको सैक्टर 93 की ओर से सैक्टर 83 (याकूबपुर), सैक्टर 87 (नयागांव), सैक्टर 88 (कैन्ट आर0ओ0) चौक, एनएसईजेड/फेस-2 होकर -सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अण्डरपास/सैक्टर 93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/परीचौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
सोरखा, सैक्टर 78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला/किसान चौक, बिसरख होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
पार्किग व्यवस्था
सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के वाहन फूलमण्डी गेट नं0-01 से प्रवेश कर फूलमण्डी परिसर के अन्दर गेट न0 02 के पास खाली मैदान/पार्क में बनी पार्किंग (p-1) में पार्क होगें।
– ईवीएम वितरण करने/जमा करने वाले (स्ट्रांग रूम पर डियूटी में लगे) कर्मियों के वाहन फूलमण्डी गेट नं0-01 से प्रवेश कर फूलमण्डी परिसर में स्थित ब्लॉक/दुकान संख्या सी-26 व बी-23 के सामने बने पक्के चबुतरे के मध्य बनी पार्किंग (p-2) में पार्क होगें।
मीडिया कर्मियों के वाहन फूलमण्डी के गेट नं0-01 से प्रवेश कर गेट नं0-02 के निकट दुकान संख्या सी-150 से सी-139 (निकट फूलमण्डी पुलिस चौकी) तक पक्की सडक पर बनी पार्किंग (p-3) में वाहन पार्क कर सकेंगें।
निर्वाचन प्रक्रिया/डियूटी में लगे कर्मियों के मोटर साईकिल वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था- मोटर साईकिल से आने वाले कर्मी फूलमण्डी के गेट नं0-01 से प्रवेश कर गेट नं0-02 के निकट ब्लॉक/दुकान संख्या सी-150 से सी-139/फूलमण्डी पुलिस चौकी तक कच्ची सडक (निकट बाउन्ड्री वॉल) पर बनी पार्किंग (p-4) में मोटर साईकिल पार्क कर सकेंगे।
3.5 गैर जनपदीय पुलिस/सीपीएमएफ के वाहन(बस) के लिए पार्किंग व्यवस्था-
25.04.2024 मतदान से एक दिन पहले
नोएडा शहर की ओर से आने वाले सीपीएमएफ/पुलिस वाहन (बस) डीएससी मार्ग पर थाना फेस-02 तिराहा से कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक से दाहिने टर्न कर पुस्ता की ओर डिवाइडर युक्त मार्ग पर बनी पार्किग (p.6) में एक लेन में पार्क होगी।
सूरजपुर/कुलेशरा की ओर से आने वाले सीपीएमएफ/पुलिस वाहन (बस) कुलेशरा हिण्डन पुल से पुस्ता मार्ग होकर पुस्ता मार्ग से कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक तक डिवाइडर युक्त मार्ग पर बनी पार्किग (p.6) में एक लेन में पार्क होगी।
-.एक्सप्रेस-वे/सैक्टर-93 की ओर से आने वाले सीपीएमएफ/पुलिस वाहन (बस) मैट्रो लाईन के नीचे तिराहा से दाहिने टर्न कर कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक से दाहिने टर्न कर पुस्ता की ओर डिवाइडर युक्त मार्ग पर बनी पार्किग (p.6) में एक लेन में पार्क होगी।
26.04.2024 मतदान के दिन
26 अप्रैल को सीपीएमएफ/गैर जनपदीय पुलिस वाहन (बस) सायंकाल 16ः00 बजे तक फूलमण्डी गेट नं0-02 के अन्दर दाहिने दुकान/ब्लॉकों के मध्य बनी पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
दिनांक 26.04.2024 को सायंकाल 16ः00 बजे के बाद सीपीएमएफ/गैर जनपदीय पुलिस के वाहन (बस) कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक से पुस्ता की ओर डिवाइडर युक्त मार्ग पर बनी पार्किग (p-6) में एक लेन में पार्क होगे।
पोलिंग बूथ पर लगे/पोलिंग पार्टी के कर्मियों के वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था-
सूरजपुर/कुलेशरा की ओर से आने वाले वाहन कुलेशरा हिण्डन पुल से पुस्ता मार्ग होकर सॉफकॉन कम्पनी तिराहा से एनएमआरसी तिराहे होकर एनएमआरसी के अन्दर बनी पार्किंग (p-7) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-01 से पैदल प्रवेश करेंगे।
एक्सप्रेस-वे/सैक्टर-93 की ओर से आने वाले वाहन मैट्रो लाईन के नीचे तिराहा से दाहिने मुडकर कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक से बाएं टर्न कर फूलमण्डी तिराहे की जाने वाले सर्विस रोड पर बनी पार्किग (p-8) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-01 से पैदल प्रवेश करेंगे।
-नोएडा शहर की ओर से आने वाले वाहन डीएससी मार्ग पर बने यू-टर्न से यू-टर्न कर थाना-फेस-02 तिराहा से बाऐं टर्न कर थाना फेस-2 के सामने सर्विस रोड पर बनी पार्किंग (p-9) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-02 से पैदल प्रवेश करेंगे।
मतदान में लगे कर्मियो को पिक एण्ड ड्राप करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था-
सूरजपुर/कुलेशरा की ओर से आने वाले वाहन कुलेशरा हिण्डन पुल से पुस्ता मार्ग होकर सॉफकॉन कम्पनी तिराहा से एनएमआरसी तिराहे पर ड्रॉप कर एनएमआरसी के अन्दर बनी पार्किंग (p-7) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-01 से पैदल प्रवेश करेंगे।
एक्सप्रेस-वे/सैक्टर-93 की ओर से आने वाले वाहन मैट्रो लाईन के नीचे तिराहा से दाहिने मुडकर कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक पर ड्रॉप कर फूलमण्डी तिराहे की जाने वाले सर्विस रोड पर बनी पार्किग (p-8) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-01 से पैदल प्रवेश करेंगे।
नोएडा शहर की ओर से आने वाले वाहन डीएससी मार्ग पर बने यू-टर्न से यू-टर्न कर फूल मण्डी तिराहे पर ड्रॉप कर थाना-फेस-02 तिराहा से बाऐं टर्न कर थाना फेस-2 के सामने सर्विस रोड पर बनी पार्किंग (p-9) में वाहन पार्क करेंगे। मतदान कर्मी फूलमण्डी गेट नं0-02 से पैदल प्रवेश करेंगे।
26 अप्रैल को मतदान के उपरान्त ईवीएम जमा करने पोलिंग पार्टियों को फूलमण्डी फेस-2 लेकर आने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात व्यवस्था एवं निर्देश –
नोएडा की ओर से एनएसईजेड, डीएससी मार्ग होकर पोलिंग पार्टियों को लेकर वाहन फूलमण्डी डबल यू टर्न से टर्न लेकर फेस-02 थाना तिराहा से बांये मुडकर नया गांव तिराहा सैक्टर 87 से बांये मुड़कर सैक्टर 88 कैन्ट आर0ओ0 चौक से सीधे जाकर सॉफकॉन इण्डिया प्रा0लि0 तिराहा से लेफ्ट टर्न लेकर गेट नं0-1 से प्रवेश कर अपना कार्य समाप्त कर गेट नं0-2 से बाहर निकलकर बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
सूरजपुर की ओर से पोलिंग पार्टियों को लेकर आने वाले वाहन हिन्डन नदी पार करने के बाद पुस्ता तिराहे से बायें मुड़कर पुस्ता रोड से दाहिने मुड़कर सॉफकॉन कम्पनी तिराहा से फूलमण्डी के गेट नं0-1 से प्रवेश कर अपना कार्य समाप्त कर गेट नं0-2 से बाहर निकलकर बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-्एक्सप्रेस-वे होकर सै0-93 की ओर से नया गांव होकर पोलिंग पार्टियों को लेकर आने वाले वाहन सैक्टर 88 चौक से सीधे सॉफकॉन इण्डिया प्रा0लि0 तिराहा से लेफ्ट टर्न लेकर फूलमण्डी गेट नं0-1 से प्रवेश कर अपना कार्य समाप्त कर गेट नं0-2 से बाहर निकलकर बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-्मतदान के समाप्ति पर जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन कैन्ट आर0ओ0 सैक्टर 88 चौक से डीएससी मार्ग की ओर मुख्य मार्ग पर चलकर चौराहा के निकट सर्विस रोड के किनारे खाली प्लाट में बनी पार्किंग में पार्क होगें अथवा फूलमण्डी गेट नं0-01 से प्रवेश कर फूलमण्डी परिसर में खाली मैदान में पार्क होंगे।
25 अप्रैल को फूलमण्डी परिसर के गेट का विवरण-
1 केवल प्रवेश (फूल मण्डी परिसर में निर्वाचन से सम्बंधित आने वाले वाहन) निकास प्रतिबन्धित
2 केवल निकास (सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट/नोएडा विधानसभा की बसें) और पैदल व्यक्तियों का आवागमन
3 उच्चाधिकारी गणों का आवागमन
4 प्रवेश निषेध / बन्द (केवल उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार आवागमन)
5 दादरी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों का पैदल आवागमन
6 प्रवेश निषेध / बन्द
26 अप्रैल को मतदान के दिन फूलमण्डी परिसर के गेट का विवरण-
1 केवल प्रवेश (पोलिंग पार्टी/सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट के वाहन)
2 केवल निकास
3 उच्चाधिकारी गणों का आवागमन
4 प्रवेश निषेध / बन्द (केवल उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार आवागमन)
5 प्रवेश निषेध / बन्द
6 प्रवेश निषेध / बन्द
नोटः-यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।