नोएडा – मोदी सरकार केस्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा में भी सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। वहां इकट्ठा हो रहे मलबे को भी ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई है। मलबे से निपटने के लिए वहां कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग वेस्ट डिमोलिशन एंड मैनेजमेंट (सीएनडी) प्लांट के निर्माण का विचार किया जा रहा है। इसके लिए उसके निर्माण और उसकी उपयोगिता की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लांट का निर्माण करने के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन की जरूरत होगी। मलबा को प्लांट में पहुंचाने के बाद उसे क्रश किया जाएगा। उससे सीमेंट ब्रिक्स, ब्लॉक टाइल्स, टाइल्स सहित कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाएंगे, जो बाद में निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा सकेंगे। उम्मीद है कि प्लांट के शुरू होने के बाद शहर में इधर-उधर मलबा दिखाई नहीं देगा। 300 टन मलबा प्रतिदिन प्रोर्सेंसग करने वाले इस प्लांट के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्लांट के निर्माण और उसके उपयोग में प्रयोग होने वाली तकनीक, मलबे की प्रोसेसिंग, इससे बनने वाले उत्पाद और प्लांट की अधिक जानकारी लेने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एक एजेंसी द्वारा प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस प्रजेंटेशन के जरिए प्लांट के निर्माण में आने वाले खर्च और इसकी उपयोगिता के आधार पर प्लांट बनाने पर निर्णय लिया जाएगा। प्लांट की उपयोगिता, निर्माण खर्च और प्रतिदिन निकलने वाले मलबे की मात्रा के आधार पर जमीन का निर्धारण किया जाएगा। अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितनी क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा, इस कारण अभी जमीन का निर्धारण नहीं किया गया है।
- Next Free Sari Distribution in Shakti Dham Mandir Sector 40 Noida.
- Previous नोएडा में मेट्रो ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरू
Recent Ten Posts
- नोएडा में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक: संगठन चुनाव पर्व को लेकर हुई चर्चा
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida News: सेक्टर- 20 कोतवाली पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा
- नोएडा में नींव खोदने के दौरान बड़ा हादसा: एक की मौत, तीन घायल
- देवर-भाभी के इश्क के चक्कर में परिवार तबाह!, भाई ने ही दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट
- एनसीआर से जुड़े यूपी के 8 जिलों में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश, गौतम बुद्ध नगर भी शामिल
- नोएडा में 46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने की शिकरत
- New Noida के गांवों का निरीक्षण, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
- नोएडा प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए 486 करोड़ रुपये जारी, कुल 3,645 करोड़ रुपये की धनराशि दी
Useful links
Most Viewed News Posts (In last 48 hours)
attachowk.com : Noida News portal was launched by Shri Shravan Kumar Sharma, IAS, District Magistrate, Gautam Budh Nagar on February 3, 2008. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.