Noida Good News: नोएडा स्टेडियम में 500 मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनाएगा नोएडा प्राधिकरण

NOIDA STADIUM

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 जून 2024): नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नोएडा स्टेडियम में 400 मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा इसके लिए करीब 3 करोड़ की लागत का खर्च आएगा। जिसका टेंडर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा निकाला गया है।

आपको बता दें कि पिछले महीने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के द्वारा नोएडा स्टेडियम का दौरा भी किया गया था। वहां आवश्यक बिंदुओं को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है। टेंडर होने के बाद किसी एजेंसी को यह ट्रैक का निर्माण कार्य सौंपा जाएगा। सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से कई एथलीट्स एवं प्रतियोगियों को इसका फायदा होगा।

नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले नोएडा स्टेडियम का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। परंतु नोएडा स्टेडियम का इतना प्रयोग नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए और प्रयास नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करने की आवश्यकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।