नोएडा – इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) के दूसरे चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया है। नतीजे यूपीएसईई की वेबसाइट पर मौजूद हैं। तीसरे चरण की काउंसलिंग 11 जुलाई से शुरू होगी। इस बार एकेटीयू ने यूपीएसईई की परीक्षा आयोजित की थी। एकेटीयू के मुताबिक, यदि किसी को पसंदीदा कॉलेज नहीं मिला है और वह अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल होना चाहता है तो आवेदक को फ्लोट का विकल्प चुनना होगा। इससे उसे अगले चरण के सीट आवंटन परिणाम में शामिल किया जाएगा।
जिले में स्थित 25 कॉलेजों में करीब चार हजार बीएड सीटों पर दाखिले का सोमवार को अंतिम दिन है। 10 जुलाई तक पूल काउंसलिंग और 12 जुलाई तक सीट लॉक कराई जा सकती है। नोएडा में रामा देवी कन्या महाविद्यालय और चेतराम शर्मा कॉलेज हैं। पहले चरण की काउंसलिंग तीन जुलाई को पूरी हो गई थी। सात से 10 जुलाई तक इसके लिए पूल काउंसलिंग चल रही है।