शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास, त्योहार आते ही खुली विभाग की नींद!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 अक्टूबर 2024): दीपावली पर्व के नजदीक आते ही जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है, या यूं कहे की नींद से जाग गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

आज की कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने नोएडा के सेक्टर 155 स्थित बांसुरीवाला स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट की निर्माणशाला पर छापेमारी की। यहां से घी और बेसन लड्डू के एक-एक नमूने लिए गए और लगभग 45 किलोग्राम संदुषित मिठाई को नष्ट किया गया।

टीम ने आगे बताया कि गेजा रोड भंगेल नोएडा स्थित अशोक खोया एवं पनीर भंडार से घी का एक नमूना लिया गया। इसके अलावा, ग्राम चौड़ा, सेक्टर 22 में प्रवीण फूड प्रोडक्ट की नमकीन निर्माण इकाई से एक मिर्च पाउडर और एक नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया।

इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह और अमर बहादुर सरोज की टीम ने सौरखा सेक्टर 115 में कृष्णा इंटरप्राइजेज की निर्माणशाला से पेड़ा और बर्फी के एक-एक नमूने लिए। इस कार्रवाई में लगभग 200 किलोग्राम संदुषित मिठाई को भी नष्ट किया गया। कुल मिलाकर, 08 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि दीपावली के अवसर पर आगे भी ऐसे जांच अभियान जारी रहेंगे। इन जांचों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद वासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें। उन्होंने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित मानकों का पालन करें, ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।