टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (31 दिसंबर, 2024): नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर-24 (Sector 24) और सेक्टर-49 (Sector 49) पुलिस ने 30 अक्टूबर 2024 को एक बड़ी कार्रवाई (operation) में पांच बदमाशों (criminals) को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल (stolen motorcycles) और अवैध हथियार (illegal firearms) बरामद हुए।
पुलिस ने जानकारी दी कि सेक्टर-54 चौकी (Sector 54 post) से 57 रेड लाइट (Red Light) के बीच चौड़ा गांव में चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्तियों को देखा। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन मोटरसाइकिल गिर गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग (firing) की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान सौरभ सिंह (Saurabh Singh) और विशाल गुप्ता (Vishal Gupta) के रूप में हुई। सौरभ सिंह, जो कि लगभग 20 साल का है, का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास (criminal history) रहा है। वहीं, विशाल गुप्ता की उम्र 19 वर्ष है। उनके पास से दो अवैध तमंचे (illegal pistols), दो खोखा कारतूस (spent cartridges) और दो जिंदा कारतूस (live cartridges) बरामद हुए।
इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों—आकाश सिंह (Aakash Singh), फैजान खान (Faizan Khan) और आकाश मौर्या (Aakash Maurya)—को भी गिरफ्तार किया। ये सभी बदमाश कुंडा कॉलोनी (Kunda Colony), भंगेल में रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से थाना सेक्टर-24 से चोरी हुई टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स (TVS Star Sports) और एक अपाचे मोटरसाइकिल (Apache motorcycle) बरामद हुई। इन दोनों मोटरसाइकिलों के खिलाफ संबंधित धाराओं (relevant sections) में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी कई मामले (cases) दर्ज हैं। विशेषकर, सौरभ सिंह और विशाल गुप्ता के खिलाफ हाल के समय में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हुए हैं।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम (police team) में चौकी प्रभारी हरिदर्शन (Incharge Haridarshan), राहुल कुमार (Rahul Kumar), रवित कुमार (Ravit Kumar), और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।