महिला थाना सेक्टर 39 नोएडा में 9वें आयुर्वेद दिवस पर आयुष कैंप का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 अक्टूबर 2024): 9वें आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) के अवसर पर महिला थाना परिसर, सेक्टर 39 नोएडा में एक आयुष कैंप (Ayush Camp) का आयोजन किया गया। इस कैंप का विधिवत शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) शिव प्रताप प्रमेय द्वारा भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना (Worship) के साथ किया गया।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी (Ayurvedic and Unani Officer) ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य लोगों को आयुष औषधियों (Ayush Medicines) के लाभ और आयुर्वेद (Ayurveda) के महत्व के बारे में जागरूक करना है। कैंप में आयुष औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया। लोगों को आयुर्वेदिक खानपान (Diet), दिनचर्या (Daily Routine) और मोटे अनाज (Coarse Grains) के सेवन के फायदे भी समझाए गए।

शिव प्रताप प्रमेय ने कहा कि आयुर्वेद हमारे स्वास्थ्य (Health) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसका सही उपयोग हमें स्वस्थ रहने में मदद करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurvedic Treatment) के लाभों के बारे में जानकारी दी और नियमित रूप से आयुर्वेद का पालन करने की सलाह दी।

इस कैंप के अलावा, जनपद में अन्य स्थानों पर भी आयुष कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आयुर्वेद की जानकारी पहुंच सके। कैंप में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी (Homeopathic Medical Officer) और अन्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों का जवाब दिया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।