Noida: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 अक्टूबर, 2024): थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने 29 अक्टूबर 2024 को एक कॉल सेंटर के संचालक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पूरन कुमार तिमोथी है, जो क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्रा. लि. का मैनेजिंग डायरेक्टर है। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक पासबुक, और कई कंप्यूटर उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, पूरन कुमार ने एक पीड़ित की बेटी को कनाडा में नौकरी दिलाने का वादा करके उससे 2,50,000 रुपये लिए और न तो उसे नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। इस मामले में थाना सेक्टर-58 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग करके लोगों को नौकरी का झांसा दिया। उसने ग्राहकों से पासपोर्ट, वीजा और अन्य दस्तावेजों के नाम पर पैसे हड़पने का काम किया। पूछताछ में तिमोथी ने स्वीकार किया कि उसकी कंपनी में कर्मचारियों को बदलता रहता था, ताकि वे उसकी धोखाधड़ी का पता न लगा सकें।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अब तक लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। उसके कार्यालय से बरामद सामान में लैपटॉप, मोबाइल फोन, चेकबुक और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है। थाना सेक्टर-58 की टीम ने इस सफलता को अपनी मेहनत का परिणाम बताया है, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।