टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 अक्टूबर, 2024): उत्तर प्रदेश शासन की महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा (women and girls’ safety) एवं जागरूकता (awareness) के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 28 अक्टूबर 2024 को थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल में एक पुलिस पिंक बूथ (police pink booth) और नव निर्मित पुलिस चौकी (newly constructed police outpost) का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता (quick police assistance) उपलब्ध कराना है।
पुलिस पिंक बूथ उन स्थानों पर बनाए गए हैं जहां महिलाओं की आवाजाही (women’s footfall) अधिक होती है। यहां महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, ताकि महिलाएं अपनी समस्याओं (problems) को बिना किसी हिचक के साझा कर सकें। लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को पिंक बूथ में निसंकोच अपनी शिकायतें (complaints) दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर, पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को अध्ययन सामग्री (study materials), जैसे बैग, किताबें, पानी की बोतल, और टिफिन वितरित किए। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिला पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं को आत्मसुरक्षा (self-defense) और साइबर सुरक्षा (cyber safety) के बारे में जागरूक कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान, महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन सेवा-112, और अन्य हेल्पलाइन नंबरों (helpline numbers) के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना (Shubh Mangal Yojana), और साइबर क्राइम से जुड़ी जागरूकता अभियान (awareness campaigns) की जानकारी भी साझा की गई।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया, एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस पहल से महिलाओं को सशक्त बनाने (empowerment) और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने (ensure safety) की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महिलाओं को अब अपनी समस्याओं का समाधान (solution) जल्दी और प्रभावी तरीके से मिल सकेगा, जिससे उन्हें अधिक सुरक्षा (security) और आत्मविश्वास (confidence) महसूस होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।