एचसीएल फाउंडेशन की ओर से 3 विभागों का एमओयू हुआ हस्ताक्षरित
जिलाधिकारी बीएन सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में लगातार बुनियादी कार्य हो रहे हैं। जहां एक ओर सरकारी योजनाओं में आवंटित धन का सही उपयोग किया जा रहा है वही कारपोरेट सेक्टर से भी फंड आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से एचसीएल फाउंडेशन द्वारा जनपद में 50 आंगनवाड़ी केंद्रों एवं 40 विद्यालयों तथा चार पीएचसी सीएचसी के विकास हेतु जिला प्रशासन के साथ एमओयू साइन किया गया है। जिलाधिकारी आवास सेक्टर 27 में आयोजित भव्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक माननीय पंकज सिंह की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया।
उक्त अवसर पर माननीय विधायक नोएडा ने कहा की सामाजिक विकास में सरकार के साथ-साथ कारपोरेट घरानों का भी नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपना योगदान करें। इस क्षेत्र में एचसीएल फाउंडेशन का योगदान सराहनीय हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन द्वारा गत वर्ष में में छत्तीस प्राथमिक विद्यालयों में ढांचागत विकास यथा शिक्षण कक्षा की मरम्मत रंगाई-पुताई नए शौचालयों का निर्माण खेल का मैदान का निर्माण तथा सोरखा में वृहद वृक्षारोपण जैसे कार्य किए गए हैं जो दूसरे कारपोरेट घरानों के लिए अनुकरणीय हो सकते हैं । उन्होंने आह्वान किया कि जनपद में बहुत सारे कारपोरेट घराने कार्यरत हैं उन्हें भी अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन हेतु आगे आना चाहिए। एचसीएल फाउंडेशन की कारपोरेट सेक्टर की प्रभारी सुश्री निधि पुंडीर द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वह प्राथमिक विद्यालयों में भवन मरम्मत रंगाई पुताई स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं शौचालयों के निर्माण के साथ साथ अध्यापकों की क्षमता वृद्धि और और अभिभावकों के व्यवहार परिवर्तन पर भी कार्य किया जा रहा है।उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं में लैंगिक समानता एवं आत्मनिर्भरता के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार 50 आंगनवाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण, केंद्रों की रंगाई पुताई और बच्चों को आकर्षित करने वाली पेंटिंग के साथ-साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं विकास को केंद्र में रखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष प्रशिक्षण किया जाएगा और बच्चों की देखभाल करने के लिए माताओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों को सेवाएं प्रदान करने का उद्देश्य यह है कि छोटे बच्चों में समग्र विकास की नींव रखी जा सके । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार सहित एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।