टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 अक्टूबर 2024): छठ पूजा के आयोजन को लेकर शिव शक्ति छठ पूजा समिति और श्री सहयोग छठ पूजा समिति के बीच विवाद गहराता जा रहा है। शिव शक्ति छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री सहयोग छठ पूजा समिति के कुछ सदस्यों पर छठ पूजा के नाम पर राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सहयोग समिति के सदस्य पूजा आयोजन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, और नोएडा प्राधिकरण एवं मीडिया में भ्रम फैलाकर गलत प्रचार कर रहे हैं।
शिव शक्ति समिति ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से सेक्टर 71 में छठ पूजा का आयोजन हो रहा था, लेकिन दो साल पहले पूजा स्थल पर हॉस्पिटल निर्माण हो गया, जिसके बाद पेट्रोल पंप के निकट पूजा करने की व्यवस्था की गई। नई जगह की दूरी के कारण बुजुर्ग और असमर्थ लोगों के लिए पूजा में भाग लेना मुश्किल हो गया। इस कारण शिव शक्ति समिति ने इस साल सेक्टर के भीतर ही पूजा करने का निर्णय लिया और इसके लिए सभी प्रशासनिक अनुमति भी प्राप्त की।
सत्येंद्र सिंह का आरोप है कि सहयोग छठ पूजा समिति के कुछ सदस्य पूजा आयोजन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों में भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। शिव शक्ति समिति ने नोएडा प्राधिकरण से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है और सहयोग समिति के वित्तीय लेन-देन की जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि सहयोग समिति के सदस्य बिना चुनाव के चार साल से अपने पद पर बने हुए हैं, जबकि कार्यकाल केवल दो वर्षों का होता है।
शिव शक्ति समिति ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर मामले की सच्चाई सामने लाने की अपील की है ताकि छठ पूजा शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न हो सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।