Noida: थाना फेस-1 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 नवंबर, 2024): 5 नवम्बर 2024 को थाना फेस-1 पुलिस (Police) ने एक सघन चेकिंग अभियान (intensive checking drive) के दौरान चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर एक संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को देखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने मोटरसाइकिल (motorcycle) को मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसल गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग (firing) कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

घायल आरोपी की पहचान साजिद पुत्र यूनुस निवासी त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली (New Delhi) के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर (illegal firearm), एक खोखा और एक जिंदा कारतूस (live cartridge) बरामद हुआ। इसके अलावा, एक चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन (stolen mobile phones) भी बरामद किए गए। चुराई गई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 81 ए.जे 3678 था, जो थाना फेस-1 क्षेत्र (police station area) से 30 अगस्त 2024 को चोरी की गई थी। बरामद मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से छीने गए थे।

घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया (hospitalized for treatment)। पुलिस के अनुसार, साजिद पर दिल्ली (Delhi) में लगभग 30 मामले दर्ज हैं, और गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) में भी 6 मामले पंजीकृत हैं। इससे पहले, वर्ष 2020 में थाना सेक्टर-20 पुलिस (Police) के साथ उसकी मुठभेड़ (encounter) हो चुकी थी, जिसमें वह पकड़ा गया था। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई (legal action) की जा रही है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।