टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 नवंबर, 2024): थाना फेस-2 पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची (missing girl) को सकुशल उसके परिजनों (family) के हवाले किया। यह बच्ची लगभग 3 वर्ष की थी, और वह बिना किसी जानकारी के पुलिस चौकी भंगेल (police station Bhange) पर मिली। बच्ची अपना नाम और पता (name and address) नहीं बता पा रही थी, जिससे उसकी पहचान (identity) में काफी मुश्किलें आ रही थीं।
पुलिसकर्मियों (police officers) ने बच्ची की मदद के लिए आस-पास के इलाके के लोगों (locals) से जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन किसी भी व्यक्ति से बच्ची के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने बच्ची का फोटो (photo) स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) में भेजा, जिससे कुछ समय बाद बच्ची के परिजनों का पता चला।
पुलिस ने तुरंत बच्ची को उनके परिजनों (parents) के पास भेज दिया। बच्ची के माता-पिता (parents) ने अपनी खोई हुई बेटी (lost daughter) को सही सलामत पाकर पुलिसकर्मियों का धन्यवाद (thanks) किया और उनकी मदद की सराहना (appreciation) की। पुलिस की तत्परता (alertness) और सक्रियता (proactiveness) ने एक परिवार को फिर से मिलाकर एक खुशहाल पल (happy moment) प्रदान किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।