टेन न्यूज नेटवर्क
सेंट्रल नोएडा (05 नवंबर, 2024): 5 नवम्बर 2024 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एनएसईजेड नाले की पटरी के पास चेकिंग (checking) के दौरान एक मोटरसाइकिल (motorcycle) पर सवार तीन बदमाशों (criminals) को देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने की बजाय भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाश एनएसईजेड तिराहे (NSEZ intersection) की ओर भागे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई, और बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी (firing) शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग (counter firing) में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान राहुल पुत्र चरण सिंह (Rahu, son of Charan Singh) (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई। वह बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना शिकारपुर (Police Station Shikarpur) क्षेत्र का निवासी है। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल (hospital) भेजा गया, जबकि उसके अन्य दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए (absconded)। उनकी तलाश जारी है (search ongoing).
पुलिस ने घायल बदमाश से जो सामान बरामद किया, उसमें एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल (stolen motorcycle without number plate), एक अवैध तमंचा .315 बोर (illegal firearm .315 bore), एक खोखा कारतूस (spent cartridge), एक जिन्दा कारतूस (live cartridge), चोरी की सफेद धातु की पायजेब की जोड़ी (stolen silver metal pajeb), और 10,400 रुपये नकद (cash of ₹10,400) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी (house theft) और मोटरसाइकिल चोरी (motorcycle theft) की घटनाओं को अंजाम देता था।
घायल बदमाश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले (criminal cases) दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना दादरी (Police Station Dadri), इकोटेक-3 (Police Station Ecotech-3), सूरजपुर (Surajpur) जैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों (criminal activities) की और जानकारी जुटा रही है, और फरार बदमाशों की तलाश जारी है (search for absconding criminals ongoing).
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।