टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 नवंबर, 2024): कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा (Chhath Puja) का महापर्व शुरू हो गया है। इस पर्व की शुरुआत “नहाए खाए” (Nahay Khay) से होती है, जिसके साथ व्रति महिलाएं अपने घर की साफ-सफाई करती हैं और विशेष पकवानों का सेवन करती हैं। छठ पूजा चार दिनों तक मनाई जाती है और इसमें महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं।
शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर 71 में शिव शक्ति छठ पूजा समिति (Shiv Shakti Chhath Puja Samiti) द्वारा छठ पूजा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह (Satyendra Singh) और कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल (Manoj Kumar Jaiswal) ने बताया कि घाट (Ghat) का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। यह घाट 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है।
समिति के महासचिव एमएल यादव (ML Yadav) और संरक्षक कैलाश शाह (Kailash Shah), संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा कि घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए गए हैं, और प्रशासन (Administration) व प्राधिकरण (Authority) का पूरा सहयोग समिति को प्राप्त हो रहा है।
गौरव कुमार यादव (Gaurav Kumar Yadav) और प्रमोद पांडे (Pramod Pandey) ने बताया कि छठ पूजा की धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से घर में सुख और समृद्धि (Prosperity) का वास होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालु सूर्य देवता (Sun God) और छठी मैया (Chhathi Maiya) की पूजा करते हैं, और उनके आशीर्वाद से जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने की कामना करते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।