New Noida के विकास को लेकर Noida Authority की बैठक, निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 नवंबर, 2024): 4 नवम्बर 2024 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में DNGIR (New Noida) क्षेत्र के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

DNGIR क्षेत्र को 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित किया गया था, और इसका मास्टर प्लान 2041 (Master Plan 2041) को हाल ही में 18 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट से स्वीकृति मिली। इस क्षेत्र में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के कुल 80 गाँव (80 Villages) आते हैं, जिनका विकास चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 3165 हज़ार एकड़ भूमि (3165 Hectares Land) का विकास 2027 तक पूरा होगा। दूसरे चरण का विकास 2032, तीसरे का 2037, और चौथे चरण का विकास 2041 तक किया जाएगा।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि DNGIR क्षेत्र के लिए सैटेलाइट फोटो (Satellite Photos) और स्थानीय सर्वे (Local Survey) की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, एरियल फोटोग्राफी (Aerial Photography) भी प्राथमिकता पर की जा रही है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसाधारण को यह सूचित किया जाए कि 18 अक्टूबर 2024 के बाद, DNGIR क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य अवैध (Illegal Construction) होगा। यदि कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में निर्माण करता है, तो प्राधिकरण (Authority) उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अलावा, प्राधिकरण द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के पास एक अस्थायी कार्यालय (Temporary Office) स्थापित करने की योजना बनाई गई है, जहाँ भूलेख और सिविल विभाग (Revenue and Civil Departments) के अधिकारी कार्य करेंगे।

इस पूरे परियोजना को समय पर पूरा करने (Timely Completion) के लिए शासन से अतिरिक्त स्टाफ (Additional Staff) की मांग भी की जाएगी। DNGIR क्षेत्र के विकास से इस क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा, जो आने वाले वर्षों में आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण (Economic and Social Importance) साबित हो सकता है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।