नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज शहर के एक्सपो मार्ट में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह सेक्टर 45 स्थित फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के आवास पर पहुंचे। जहां पर तमाम आरडब्ल्यूए पदाधिकारी समेत स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने उनके आवास पर लंच भी किया। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान शिक्षा व्यवस्था से जुड़े शहर के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सबसे पहले शहर के बीचो-बीच बने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कराने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1982 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा की स्थापना सेक्टर 39 की गई थी। शुरुआती दौर से यहां स्नातक स्तर के विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। लेकिन महाविद्यालय की स्थापना के बाद अब तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते छात्र और छात्राओं को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए दिल्ली फरीदाबाद गाजियाबाद मेरठ आदि शहरों में जाना पड़ता है।
इसके अलावा भंगेल में कन्या डिग्री कॉलेज जो कि पिछले काफी समय से लंबित है। उसे अति शीघ्र शुरू करवाने की मांग उठाई है। स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कई बिंदुओं पर चर्चा की है।
शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि इन सभी बिंदुओं पर विचार करके जल्द ही समुचित तरीके से यह सभी काम करवाए जाएंगे।
आपको बता दे कि फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने शहर की शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे को लेकर स्थानीय सांसद को भी पत्र दिया था। योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में यदि शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाए तो युवा पीढ़ी का भविष्य सुधर जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में पढ़ाई करने के लिए तो अनेकों विकल्प है। लेकिन जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके लिए बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल हो रहा है। राजकीय डिग्री कॉलेज व भंगेल स्थित कन्या डिग्री कॉलेज में पाठ्यक्रम समुचित तरीके से संचालित किया जाएगा तो निश्चित तौर पर शहर के बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र केके जैन, शर्मा, संजय चौहान, लाट साहब लोहिया, अशोक कुमार मिश्रा, विजय भाटी, डॉक्टर सचदेवा, मोहन शर्मा, लोकगायक ब्रह्मपाल नागर, बिनोद शर्मा, केके शर्मा, के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।