नोएडा के 33 स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल मित्र मंडल’ की ओर से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया सोलह सिंगार में सजी धजी महिलाओं ने हरियाली तीज के सांस्कृतिक गानों पर झूम झूमकर नृत्य किया हरियाली तीज सोलह सिंगार से सजीधजी महिलाओं के बीच एक प्रीतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें हरियाली तीज में तीज महारानी का ताज ‘जया सिंघल’ के सर सजा। मुस्कान गुप्ता ‘तीज राजकुमारी’ रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अध्यक्ष बलराज गोयल एवं उनकी पत्नी शालू गोयल के साथ अग्रवाल समाज के कई जोड़ों का नृत्य सच मे देखने लायक था। "तुझे चांद के बहाने देखूं" गीत पर नृत्य सभी को मंत्र मुग्ध
कर गया।
समय पर पहुंचने वाली 10 भाग्यशाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
समाज के लगभग सभी वर्ग के सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
महिलाओं के लिए झूलों की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम को अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में किरण बंसल, नीरजा सिंघल, शालू गोयल आदि की विशेष भूमिका रही। केंद्रीय मंत्री ‘श्री महेश शर्मा’ जी का आगमन कार्यक्रम को चार चांद लगा गया। उन्होंने इस वर्ष अग्रवाल मित्र मंडल के प्रकल्प ‘विद्यालय’ के लिए भूखंड आवंटन का वादा किया। इस अवसर पर जे एम गुप्ता, राकेश गर्ग, बी डी सिंघल, संजय गोयल, मोहन लाल गुप्ता, पवन गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि कई सदस्य उपस्थित थे।