अट्टा मार्किट में आवंटित किये गए प्लेटफॉर ्म्स को बनाया दुकान, अतिक्रमण से हाल-बेहाल

नोएडा : स्थानीय लोगों की सुविधा और लोगों को रोजगार देने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आवंटित किए गए प्लेटफार्म अतिक्रमण का गढ़ बन गए हैं। स्थिति यह है कि प्लेटफार्म के बजाय आवंटियों ने दो तरफ खुलने वाले दुकानें बना डाली हैं। अतिक्रमण की रिपोर्ट वर्क सर्किल द्वारा कामर्शियल विभाग को दो माह पूर्व सौंपी जा चुकी है, लेकिन अब तक अतिक्रमण करने वाले किसी भी आवंटी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह नजारा है सेक्टर-27 में अट्टा मार्केट के पास का। यहां नोएडा प्राधिकरण ने कई वर्ष पहले सब्जी व फलों की दुकानों अलावा कई अन्य कार्य के लिए प्लेटफार्म का आवंटन किया था। आवंटियों को दीवार और चबूतरा दिया गया था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कुछ आवंटियों ने सामने की तरफ से खुले प्लेटफार्म को कवर करने के लिए शटर लगाने की अनुमति मांगी थी। इस अनुमति की आड़ में कई आवंटियों ने प्लेटफार्म को पूरी तरह से दुकानों में बदल दिया। दुकानें भी ऐसी, जिनमें दो तरफ शटर लगा दिए हैं। जिस गली में दुकान की पीठ होनी चाहिए थी, आवंटियों ने अवैध रूप से उधर भी शटर लगाकर दुकानों को दो तरफ से खुलने वाला बना दिया। नालियों के ऊपर रैंप और सीढि़या बना डाली। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। मामले में कुछ लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद मामले की जांच की गई। जांच में लोगों की शिकायत सही पाई गई और वर्क सर्किल दो की तरफ से कई आवंटियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की रिपोर्ट कामर्शियल विभाग को भेज दी गई। करीब दो माह पहले भेजी गई रिपोर्ट के बाद अब तक अतिक्रमण करने वाले आवंटियों को नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। जिस कारण स्थानीय निवासियों में रोष है। इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से भी मिले हैं।