नोएडा में हरियाली तीज के अवसर पर बनाया हर् बल गार्डन

हरियाली तीज के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व निरोगी स्वास्थय के लिए संकल्प इन्डिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक हर्बल गार्डन बनाया गया। नोएडा के सेक्टर 51 होशियारपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर ट्रस्ट द्वारा हर्बल गार्डन बनाया गया। ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईओएस प्रवीण उपाध्याय ने हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हर्बल गार्डन बनाने का उद्देश्य है कि स्कूली बच्चे इन पौधों के लाभ के बारे में जानें और अन्य लोगों को जागरूक करें। हर्बल गार्डन में लेवन्डर, लैमन ग्रास, भृंगराज, ब्राह्मी , अजवायन, बेसिल, इलाइची, एलोवेरा समेत कई पौधे इस गार्डन में लगाए गए हैं। इसी के साथ बोर्ड भी लगाया गया जिसमें पौधे का प्रयोग किन किन रोगों में किया जा सकता है | इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की कुुसुम लता, ऊषा सिंह सी पी पाहवा, महावीर शर्मा, पदमा दीक्षित ,छाया राय आदि शामिल रहे ।