नोएडा : नोएडा के सेक्टर 126 स्थित मयूर इंटरनेशनल स्कूल में हुए एक बड़े हादसे में करीब दर्जन भर के आस पास लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की मौत हो गई। सभी घायल मज़दूर बताये जा रहे हैं, जो हादसे के वक्त स्कूल में काम कर रहे थे। बता दें कि स्कूल की छत गिरने से ये हादसा हुआ। घटना की सुचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं
एक तरफ जहाँ हादसे में एक मजदुर की मौत हो गई और लगभग दो दर्ज़न मज़दूर गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं, वहीँ इस पुरे मामले में मयूर इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से मीडिया को आधे घंटे से अधिक समय तक गेट के बाहर रोका गया। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मीडिया को अंदर प्रवेश कराया गया। ऐसे में इस बात का अंदेशा है कि पुरे मामले में स्कूल प्रशासन की कहीं ना कहीं बहुत बड़ी लापरवाही रही है, जिस लापरवाही को छुपाने के लिए मीडिया को घटनास्थल पर पहुंचने नहीं दिया जा रहा था–