नोएडा – सरस्वती शिशु मंदिर के अंदर विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर का अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान महावीर प्रसाद जी केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद, डॉक्टर नरेश शर्मा- चेयरमैन कामधेनु ट्रस्ट, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्रिकेटर परविंदर अवाना जी, विपिन सिंगला जी, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान ईश्वरी प्रसाद जी, महानगर के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष उमानंदन कौशिक आदि ने भाग लिया। भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिशु मंदिर का हॉल खचाखच भरा हुआ था। लोग साइड में खड़े हुए थे, बाहर सड़क पर भी लोगों का हुजूम लगा हुआ था। देखने ही लग रहा था कि जैसे पूरा महानगर शिशु मंदिर में उतर आया हो। श्री नरेश जी ने गाे माता के लिए अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि गाय प्राणी नहीं हमारी माता है। गो को भजने से, गो का पालन करने से, गो की सेवा करने से एक छोटे से नंदलाला गोविंद बने, गोपाल बने और उन्होंने गोपाल बनने का श्रेय प्राप्त किया। गौ हमारी माता है अगर पूरे भारतवर्ष में गोवंश के ऊपर कहीं पर भी अत्याचार होगा तो हमारे कार्यकर्ता उस का पुरजोर विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो आतताइयों हत्या करने से भी नहीं चूकेंगे, हां कुछ झूठे गोपालक जो एक पार्टी विशेष के इसारा पर हमारे कार्यक्रमों के अंदर आकर, गोवंश पालक का चोला पहनकर मेरे ही समाज के व्यक्तियों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। सामान्य निर्दोष लोगों के पिटाई कर रहे हैं जिससे बजरंग दल व हमारे अन्य गोपालक संगठन बदनाम हो। हम उनकी यह चालक कभी पूरी नहीं होने देगें। निर्दोष व्यक्तियों को मारने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल आदि गोवंश सेवकों के कार्यकर्ता नहीं हो सकते। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ऐसे कार्यकर्ताओं पर निगाह रखे हुए हैं, कि जो हमारे संगठनों के नाम पर निर्दोष लोगों को पीड़ित प्रताड़ित कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्रीमान महावीर जी ने कहा कि जब जर्मनी एक हो सकते हैं, वियतनाम एक हो सकता है, दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया एक साथ आने के लिए बात करते हैं तो हम पूर्वी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान को एक जगह भारत के साथ में क्यों नहीं मिला सकते। 1971 में जब हमने बांग्लादेश बनवा दिया, तो वह दिन भी दूर नहीं जब हम पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करके बलोचिस्तान, सिंध गिलगिट, पीओके में बांट देंगे और वहां पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फिर लहराएगा। हम पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े कर देंगे और उनको भारत में मिलाकर अखंड भारत का अपना सपना पूरा करेंगे। आपको यह दिवास्वप्न लग रहा होगा लेकिन 1925 में जन्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपनी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है और वह दिन भी दूर नहीं जब पूरे भारतवर्ष में केसरिया ध्वज लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज के तिरंगे में से केसरिया ध्वज अपनी छवि पूरे भारत में छोड़ेगा। उन्होंने आगाह किया कि अगर हिंदू नहीं जागे तो कश्मीर समस्या जैसी स्थिति अन्य प्रदेशों जैसे आसाम, पश्चिमी बंगाल, मणिपुर केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश आदि अनेक प्रदेशों में उभरती दिखाई दे रही है। अगर आज हिंदू और राष्ट्रवादी ताकतें खड़ी नहीं होंगी तो वह दिन भी दूर नहीं है जब यहां पर हिंदू अल्पसंख्यक होगा और कश्मीर जैसी समस्याएं अन्य प्रदेशों में भी विकराल हो जाएंगी। उन्होंने हिंदुओं को आगाह करते हुए अतीत से सीख लेने की बात कही। उन्होंने मुसलमानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वह कायर लोग हैं जो अपनी माताओं, बहनों, बेटियों को मुसलमानों के हरम में सौंप आए और उनकी रक्षा नहीं कर पाए और मुसलमान बन गए। यह आज हमें हिंदू होने पर की दुहाई देते हैं आज हमें परिवर्तित करने की बात कहते हैं। यह तो महा कायर लोग हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन सिंगला जी ने की। नोएडा महानगर के अध्यक्ष उमानंदन कोशिक ने कहा कि नोएडा के कार्यकर्ता यह मत समझें कि आप बहुत सुरक्षित स्थान पर हैं। नोएडा के अंदर भिन्न भिन्न कालोनियों में मुसलमानों के रूप में आतंकवादी छिपे हुए हैं और वह उस समय का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका आका उनको आदेश करें और हम यहां पर नरसंहार करें। आपको भारत का सजग प्रहरी होकर आंतरिक समस्याओं से भारत को मुक्त करना है। आपको निगाह रखनी है हमारी बहनें और बेटियां कभी किसी विधर्मी के साथ में मित्रता तो नहीं बना रही है। यह लोग आपके घर में घुसकर आपकी बहन- बेटियों पर निगाह रखते हैं और उनको लव जिहाद में फंसाकर उनका जीवन पर बात कर देते हैं। उमानंदन कोशिक जी ने थल सेना अध्यक्ष श्री विपिन रावत जी का एक संस्मरण याद दिलाया। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ढाई मोर्चों पर लड़ने के लिए सक्षम है। एक मोर्चा चीन के साथ में दूसरा मोर्चा पाकिस्तान के साथ में और आधा मोर्चा आंतरिक विध्वंसकारी शक्तियों के साथ में। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल थल सेना अध्यक्ष महोदय को यह सुनिश्चित कर देना चाहता है कि आप बाहरी मोर्चोे पर हमारी सेना को सक्षम बनाएं आधे मोर्चे आन्तरिक मोर्चा तो बजरंग दल सभालों लेगा।
इस अवसर पर नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष श्री लालमणि पांडे, विनोद पाल, कोषाध्यक्ष हरीश मिश्रा, महानगर संयोजक अजीत गेझा, जिला सुरक्षा प्रमुख ललित भारद्वाज, सह संयोजक विपुल जौहरी, विद्यार्थी प्रमुख आलोक भारद्वाज, अखंड प्रमुख अजय राठोर, गोरक्षा प्रमुख प्रकाश गुप्ता, समरसता प्रमुख कृष्णपाल शर्मा, धर्माचार्य प्रमुख बृजेश जी शास्त्री, सत्संग प्रमुख सुनील जी, प्रचार प्रमुख प्रदीप मिश्रा, व सभी 15 भागों के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे । हमारे चौड़ा प्रखंड के मंत्री कुलदीप जी व किरणपाल सिंह जी जाटव भी विशेष रूप से उपस्थित रहें और उनका बहुत सहयोग कार्यक्रम में रहा। कार्यक्रम में लगभग 1314 कार्यकर्ताओं की संख्या रही। अंत में अजीत जी गेझा ने सभी कार्यकर्ताओं का धंयवाद करके भोजनोपरांत कार्यकर्ताओं को विदा किया ।