नोएडा के सेक्टर 30 स्थित सरकारी अस्पताल में हैवानियत की सारी हदें आज डॉक्टरों ने पार कर दी ,
नोएडा के सेक्टर 30 सरकारी अस्पताल में एक युवक दीपक गुप्ता जो मूल निवासी बिहार के है हाल में सेक्टर 63 स्थित छाजारसी गांव में रहते है। जानकारी के अनुसार दीपक को पिछले एक महीने से बुखार आ रहा था , उसने घर के पास काफी इलाज कराया , मगर उसका बुखार उतरने का नाम नही ले रहा था । आज बीमार युवक अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल में डॉक्टर से अपना इलाज कराने आये थे, उस समय भी मरीज को काफी तेज बुखार भी था। मरीज की पत्नी ने डॉक्टर से मरीज के बुखार तेज होने कारण इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए कहा , लेकिन डॉक्टर ने पहले पर्ची बनवाने की बात कही और बात को अनसुना कर दिया। और मरीज को लाइन में लगने के लिए कहे दिया , आखिर सुबहे 9 बजे से आया मरीज को लाइन में लगना पड़ा, और काफी देर खड़े होने के बाद चक्कर आने से वो गिर गया , और उसी समय उसने दम तोड दिया। मरीज की पत्नी ने डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। जब जिला अस्पताल प्रशासन इस लापरवाही की जानकारी हुई। तो हड़कंप मच गया , अब जिला अस्पताल प्रशासन मरीज की मौत के बाद दोषियों के खिलाफ करवाई करने की बात कर रहा है ।