नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा को मीडिया की सुर्ख़ियों में लाने वाले आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को आज पुरे महीना भर हो चला है, लेकिन अपने आशियाने का सपना संजोये इन बायर्स की सुध लेने को न तो सरकार ही तैयार हो रही है और ना ही नोएडा प्राधिकरण, बिल्डर कंपनी ने तो अपने हाथ खड़े कर हीं दिए हैं। आज महीने भर बाद भी सैकड़ों बायर्स सड़क पर धरना दे रहे हैं। सरकार के नुमाइंदे इनसे मुलाकात जरुर करते हैं और इन्हें आश्वासन भी देते हैं, लेकिन नतीजा हर बार सिफर ही रहता है।हजारों बायर्स को सड़कों पर ला देने वाले इन चोर और लूटेरे बिल्डर्स के खिलाफ FIR भी डेढ़ हुई, लेकिन जब कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सैकड़ों बायर्स सड़क पर उतरने को मजबूर हो गये। आम्रपाली में अपनी खून-पसीने की कमाई गँवा चुके सैकड़ों बायर्स ने नोएडा स्टेडियम से लेकर डीएम कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाला। बायर्स का कहना है कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता के चलते अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है, जिसकी वजह से उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो उनका प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर लेगा।
कुछ दिनों पहले जे. पी. बिल्डर के खिलाफ धरना करने वालों सैकड़ों निवेशकों का धैर्य जवाब दे गया था, जिसके बाद बायर्स ने अपना गुस्सा जे. पी. के दफ्तर पर निकाला और दफ्तर पर जम कर तोड़ फोड़ की गयी। वहीँ महीने भर से शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे आम्रपाली बायर्स का धैर्य भी अब टूटने लगा है। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर क्या वजह है कि सरकार इनके सब्र की परीक्षा ले रही है ? अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में इन बायर्स का प्रदर्शन क्या रूप लेता है।