नोएडा प्राधिकरण के तानाशाही रवैया एवं किसानों के शोषण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानू की आज सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा आज धरने की अध्यक्षता ओमदत्त सिंह चौहान ने की वह संचालन विक्रम प्रधान द्वारा किया गया बेगराज गुर्जर ने कहा
किसानों की बर्बादी में और उनकी समस्याओं की अनदेखी में सरकारों ने कोई कसर नहीं छोडी सरकारेआती जाती रहीं व किसान बर्बाद होते रहे।लेकिन किसी ने किसानों की सुध नहीं ली सत्ता के दलाल व अधिकारी माल लूटते रहे और बेबस किसान लुटते रहे।सी बी आई में कुछ अधिकारियों पर घोटालों की कार्यवाई जरूर हुई लेकिन जिन किसानों की जमीन पर नोएडा बसा है उन्हें उनके अधिकार क्यों नहीं मिले । न तो इस बात की किसी भी सरकार ने जाँच की और न ही जरूरत समझी। इसलिए नोएडा के कि हालत बद से बदतर हो गयी है। जिन किसानों की जमीन 1976 में अधिग्रहण हुई थी पुराने कानून के तहत 12 साल में वह किसानों को वापस कर दी जानी चाहिए थी लेकिन सरकार की बेईमानी वह नोएडा के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण उस जमीन को एशिया के सबसे महंगे रेटों पर बेचा गया तथा 1976 के किसानों को एक समान नीति के कारण 297 रुपए प्रति वर्ग मीटर मुआवजा भी आज तक नोएडा के भ्रष्ट अधिकारी नहीं दे पाए तथा किसानों को उल्टे सीधे मुकदमेबाजी में उलझाया रखा उन्हें बरबाद करने का कार्य है नोएडा प्राधिकरण में बैठे आला अधिकारियों ने किया हमें अपनी लडाई खुद ही लडनी होगी इकतालिस साल की गुलामी की जंजीरों को तोडकर अपने हक के लिए सडक पर आना होगा ।किसानों की सभी मांगों के लेकर नोएडा पाृधिकरण पर भा०कि०यु० भानु का धरना चल रहा है धरने का आज सातवां दिन है और जब तक चलेगा तब तक सभी समश्याओ का निराकरण नहीं होगा। आज धरने में मुख्य रुप से चौधरी वाली सिंह राजेंद्र चौहान सतपाल भाटी राजकुमार चौहान पप्पू चौहान परशुराम शर्मा रोहित उद्दीन देवेंद्र कश्यप राजकुमार अशोक चौहान बिजेंदर ओम प्रकाश चौहान जोगिंदर चपराना कर्मवीर सचिन अंबावता ओंकार चौहान जगतसिंह नरेन्द्र भाटी सत्य प्रकाश राना मटरु नागर सुनील शर्मा संजय कसाना राजवीर मुखिया भूषण चौहान कालू छपरोली जितेंद्र बाबा चेतन सिंह चौहान रवि प्रधान धर्मपाल प्रधान दुर्गेश शर्मा बाबूराव श्रीपाल आज से यशपाल सिंह आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे