नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के ग्रामीणों व किसानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानू आज दसवै दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा आज धरने की अध्यक्षता विजेंद्र अवाना व संचालन ओम दत्त चौहान ने किया
जिला उपाध्यक्ष चौधरी बाली सिंह ने बताया कि 2006 मे आवासीय स्कीम आई थी उसमें लगभग डेढ़ सौ प्लॉट को प्रोविजन बता कैंसी लेसन में डाल दिया था लेकिन कुछ प्लाँटो में भारी पैसों के लेन-देन की वजह से उनको बहाल कर दिया गया था जिन किसानों ने पैसे नहीं दिए उनके फोटो को कैंसीलेसन में डाल दिया गया 2006 की स्कीम की जांच सी बी आई द्वारा कराई जाए इसमें लिफ्ट अधिकारियों की संपत्ति की जांच जरुर होनी चाहिए यह भी बताया जाए कि किस नियम के तहत बाकी प्लाँटो का निस्तारण हुआ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का कोई भी काम नहीं कर रहे हैं उलटा किसानों को भूमाफिया बता कर शोषण कर रहे हैं किसानों को 10%के प्लॉटों को अतिक्रमण का बहाना बता कर नहीं दे रहे हैं 41 वर्ष से आज तक पुरानी आबादियों का निस्तारण नहीं किया है और ना ही करने को तैयार है शुरू से लेकर आज तक किसानों की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है जो भाइयों भाई द्वारा जल्द होगा। भारतीय किसान यूनियन भानू का चौदह सूत्रिय मांगों को लेकर आंदोलन के तहत 10 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी है और धरने का आज दसवां दिन है धरना जब तक जारी रहेगा तब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं हो जाता । अधिक नोएडा के अधिकारी बिल्कुल संवेदनशील हो चुके हैं अगर भविष्य में कोई भी अनहोनी होती है तो उसके लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी वहां का प्रशासन जिम्मेवार होगा पीछे चले 17 दिन अनिश्चितकालीन धरने में भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया था किसी असुविधा के किसानों ने जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं था लेकिन अब ऐसा महसूस होता है कि यह जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है और अगर किसान वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य में सत्ताधारी पार्टी को इश्के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे अतः अपने वह क्षेत्र के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए और आंदोलन में आगे की योजना बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यालय मथुरा में मीटिंग जारी है। आज धन्य में मुख्य रुप से बेगराज गुर्जर राजेश उपाध्याय विकास चौधरी राजेंद्र चौहान नरेश त्यागी देवेंद्र कश्यप महेंद्र चौहान सुंदर सिंह रोहतास प्रधान बलराज कर्मवीर सिंह विनोद कुमार चौहान कालूराम सुरेंद्र सिंह चंद्रू कश्यप श्री पाल सिंह हर की सत्य प्रकाश सवाना नरेंद्र भाटी सोनू यादव प्रदीप यादव की ले चौधरी हर वीर बाबा बृजपाल जितेंदर अशोक राजवीर मुख्य संतराम ज्ञानेंद्र पंडितो आसिफ देशराज कोंसिंदर यादव, याद राम आदी भारी संख्या में किसान मोजूद हे