नॉएडा – अपनी मांगें न माने जाने पर अस्थाई सफाईकर्मियों ने बुधवार को शहर मे कहीं भी साफ-सफाई नहीं की। प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर फेरी लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राधिकरण के चारों तरफ की सड़कों पर कचरा फेंका और नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए प्राधिकरण दफ्तर की तरफ से आने वाले सभी गेटों पर ताला लगाकर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, लेकिन आक्रोशित कर्मी ताला तोड़कर प्राधिकरण के गेट तक जा पहुंचे, जिन्हें भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका। इससे नाराज सफाईकर्मियों ने एसपी सिटी के ऑफिस के बाहर भी जमकर कचरा फेंका। प्राधिकरण अस्थाई संघ के बैनर तले हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के खिलाफ प्राधिकरण आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यदि हड़ताली कर्मचारी वापस काम पर नहीं लौटते या किसी सरकारी काम को बाधित करते हैं, तो उनकी सेवाओं को निरस्त कर दिया जाएगा। इस कार्यवाई के बाद यदि विरोध या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। देर रात प्राधिकरण ने 50 सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
शहर में नहीं हुई साफ -सफाई, बेहाल हुए लोग: हड़ताल से शहर में साफ-सफाई पूरी तरह से ठप है। शहर की सड़कें, गलियां, नाले व कूड़ा घर से कूड़ा नहीं उठ रहा, जिसके चलते शहरवासियों का हाल बेहाल है। हालांकि, मांगों को लेकर इससे पहले भी कर्मियों द्वारा प्राधिकरण से बातचीत की गई थी, लेकिन वार्ता विफल रही प्राधिकरण ले सकता है और सख्त निर्णय: प्रदर्शन व हड़ताल को देखते हुए प्राधिकरण अब इन कर्मियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा लगाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ठेकेदारों को अपने अंडर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा है। इसके तहत हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इनकी जगह दूसरे कर्मचारियों को रखा जाएगा। वहीं, एस्मा लगने के दौरान प्राधिकरण सभी कर्मियों की सेवाओं को निरस्त कर सकता है। उधर, एस्मा की चर्चा के बाद से ही कर्मचारियों में आक्रोश है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है।