नौकर रखना पड़ा मालिक को मंहगा, 11 लाख रुपये ले कर हुआ चम्पत

नॉएडा – पहले दिन काम शुरू करने के 5 घंटे के भीतर ही एक नौकर ने सेक्टर-122 में रहने वाले एक कारोबारी के घर से 11 लाख रुपये और 4 सोने के सिक्के चुरा लिए। कारोबारी ने नौकर को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा था। एजेंसी से पड़ताल करने पर पता चला कि नौकर से कोई आईडी ही नहीं ली गई थी जिसके बाद कारोबारी ने प्लेसमेंट एजेंसी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए फेज-3 पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। सेक्टर-122 डी ब्लॉक में परिवार समेत रहने वाले दिव्यांशु जैन का साहिबाबाद में एक्सपोर्ट का कारोबार है। उन्होंने अपने दिव्यांग भाई की देखरेख के लिए एक प्लेसमेंट एजेंसी से ऑनलाइन संपर्क किया था। एजेंसी से सुरेश नाम के एक शख्स ने 1 अक्टूबर से नौकर भेजने की बात कही थी। नौकर की तनख्वाह 18 हजार रुपये तय हुई थी। तय दिन पर सुबह 9 बजे किशनपाल नाम का शख्स उनके पास काम करने के लिए आया। किशनपाल ने बताया कि वह इलाहाबाद का रहने वाला है। इसके बाद उसने घर में काम करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दिव्यांशु काम के सिलसिले में घर से चले गए। घर में उनकी मां और दिव्यांग भाई मौजूद था। इस दौरान किशनपाल ने सफाई के लिए पहली मंजिल के मुख्य दरवाजे की चाबी ले ली। आरोपी ने ऊपर जाकर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 11 लाख रुपये और सोने के चार सिक्के लेकर भाग गया। काफी देर तक उसका पता नहीं चलने पर मां ने दिव्यांशु को फोन कर इसकी जानकारी दी।