नॉएडा – अभी जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार भी नहीं हुआ है और एजेंट लोग उसके नाम पर तरह तरह के लालच का लालच देकर लोगो को बेकूफ़ बना रहे है और पैसे की ठगी कर रहे है ऐसा ही एक मामला दर्जनों युवाओ को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आया है। एक मामले में आईटी कंपनियों में नौकरी दिलवाने का तो दूसरे मामले में मेट्रो व जेवर एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया गया। दोनों मामलों में ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-2 की एक प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में यह ठगी की जा रही थी। गाजियाबाद गोविंदपुरम के रहने वाले सुशील कुमार ने सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है कि उनके पास सितंबर में सेक्टर-2 की एक एजेंसी से फोन आया और आईटी कंपनी में नौकरी के लिए ऑफिस आने के लिए कहा। सुशील कुमार ने एमसीए किया हुआ है। 23 सितंबर को वह एजेंसी से ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अरुण गोयल से हुई। अरुण ने उनसे तीन बार में 60 हजार रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। 5 नवंबर को एजेंसी के ऑफिस जाने पर ताला लगा मिला। इस एजेंसी ने दर्जनों लोगों से ठगी की है।
एक अन्य मामले में सूरजपुर के रहने वाले अमित सिंह से भंगेल में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी कर ली गई। भंगेल की एक प्लेसमेंट एजेंसी ने उन्हें मेट्रो में नौकरी दिलवाने के नाम पर पहले पांच हजार रुपये ले लिए। इसके बाद नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नीचे कार में किसी को अधिकारी बताकर उनसे मिलवा दिया। उसने उन्हें सेक्टर-62 में बनने वाले मेट्रो स्टेशन में नियुक्ति का झांसा दिया। उसने उनसे 25 हजार रुपये और मांगे। हालांकि शक होने पर उसे रुपये नहीं दिए। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है