NOIDA RESIDENT ADVISE TO AUTHORITY , DO NOT PLANT TREES ON FOOTPATH

नॉएडा में अधिकांश फुटपाथो की चौड़ाई 5-6 फ़ीट होती बीचों बीच 2*2 कही 3*3 का गड्डा कर उसमे पेड़ लगा दिए जाते है, फिर वो पेड़ फुटपाथ पर फ़ैल जाते है, और जिस काम के लिए फुटपाथ वनाये जाते है उनका उपयोग नहीं हो पाता, मजबूरन आमजन को सड़क पर् चलना पड़ता है, जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती है। पेड़ो लगाना अछि बात है पर् उन्हें फुटपाथ के साथ सर्विस रॉड की तरफ 2 फ़ीट जगह कच्ची छोड़ी जाय जहा पेड़ लगाये जा सकते है।
आप सभी सम्मानित सद्स्यो से अनुरोध है यदि सहमत हो तो DCEO साहब से अनुरोध करे। 🙏🙏