नॉएडा : 40 सालो से डूब क्षेत्र में बदतर जिंदगी को मजबूर किसानो की मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन( लोक शक्ति) ने आज नॉएडा प्राधिकरण के बहार एक पंचायत का आयोजन किया गया। और नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह को एक ज्ञापन भी दिया इस अवसर पर प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने किसानो की मांगो जल्द से जल्द निपटाने का अश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया की उन्हें नॉएडा प्राधिकरण के जरिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें 40 वर्षों से नोएडा के किसानों का लगातार शोषण एवं उत्पीड़न नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है आज तक आबादियों को नियमित ने करना वह किसानों को आरक्षित भूखंडों को ना देना 2011 के आवासीय योजना का आवंटन न कराना जिला अधिकारी द्वारा ग्राम गढ़ी चौखंडी से संबंधित पत्रांक 1877 2017 मैं मां माहिम राजपाल जी को धोखा देकर अर्जित की गई ग्राम गढ़ी चौखंडी की मूल आबादी भूमि पर कथा के अवैध कब्जे को लेकर नोएडा के भूलेख वर्क कृपा से संबंधित अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव दोस्ती करण नोटिस जारी कर गांव में भव्य आतंक फैलाने की निष्पक्ष जांच के संबंध में लिखा है जोकि शोषण और उत्पीड़न को प्रदर्शित करता है। यातना का इतिहास दोहराया जा रहा हैः लेकिन गौतम बुद्ध नगर की सरकारी वेबसाइट भूलेख डॉट इन पर भी 1950 की आबादी ही दर्शाई जा रही है जिस से ऐसा प्रतीत होता है कि विगत वर्षों में नोएडा के लिए कोई पंचवर्षीय योजना ही नहीं बनी है अतः मुख्यमंत्री महोदय से से अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त विषय की गंभीरता से जांच कराते हुए नोएडा में आबादियों का निस्तारण कराने का कार्य करे। तथा नोएडा प्राधिकरण की अनाप-शनाप ध्वस्तीकरण नोटिस को रोकने के आदेश जारी करे।
है इस मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.