नोएडा, सुबहे नाले की सफाई के दौरान भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्ति मिली। सफाई कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृर्ति को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस अब पुरातत्वविद की मदद से मृर्ति के बारे में जानकारी ले रही है। इसके लिए अन्य राज्यों की पुलिस को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी सेक्टर-9 के पास नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नाले में भगवान गौतमबुद्ध की एक दुर्लभ मूर्ति मिली। इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर सेक्टर-20 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मूर्ति को ससम्मान अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि वायरलेस सेट के द्वारा पुलिस ने आसपास के जनपदों व प्रांतों में मूर्ति मिलने की सूचना दी है। पुलिस को शक है कि यह मूर्ति किसी मंदिर से चोरी की गयी है। दिल्ली पुलिस ने अभी हाल ही में मूर्ति चोरी के एक मामले में सेक्टर-9 में छापा मारा था। पुलिस को शक है कि मूर्ति चोरों ने पुलिस से बचने के लिए मूर्ति को नाले में फेंक दिया है।