जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर शहर में ऑटो चालकों के द्वारा अधिक किराया वसूल करने के संबंध में सहायक परिवहन अधिकारी एस के सिंह के द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें उनके द्वारा 24 ऑटो को सेक्टर 62 की पुलिस चौकी पर सीज किया गया है ।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक परिवहन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा अधिक किराया वसूल किये जाने की शिकायतों पर आज सेक्टर 62- 63 से मामूरा चौक ,लेबर चौक , खोड़ा चौक, सेक्टर 15 ,सेक्टर 37 पर चलने वाले ऑटो की अभियान चलाकर गहनता के साथ जांच की गई और यह पाया गया कि ऑटो संचालकों के द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। इस संबंध में सही पाए जाने पर संबंधित ऑटो को सीज करने की कार्रवाई की गई है। जिसमें 24 ऑटो सेक्टर 62 पुलिस चौकी में सीज़ किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की कार्रवाई उनके विभाग के अधिकारियों द्वारा आगे भी नियमित रूप से की जाएगी और जो आँटो संचालक अधिक किराया वसूल करेंगे उनके ऑटो को सीज किया जाएगा ।